मु      झे आज भी याद है, मैं जब भी कॉलेज जाने के लिए घर से निकलती थी, तो मेरी मां फट से पीने के लिए एक गिलास मिल्क हाथ में थमा देती थीं। मुझे हमेशा से दूध का स्वाद नापसंद था, लेकिन मां मिल्क पिलाकर ही भेजा करती थीं। बेशक, उस समय मैं मन मारकर ही मिल्क पीती थी, लेकिन उसके फायदे मुझे आज समझ आ रहे हैं। इसकी वजह है इसमें मौजूद पोषक तत्व। इनके फायदे देखते हुए अब वाकई मिल्क पीना मेरी आदत में शामिल हो गया है। Google Today के इस लेख में हम मिल्क के फायदे पर ही बात करेंगे। यहां हम दूध के फायदे और नुकसान के साथ ही दूध का उपयोग और पौष्टिक तत्वों के बारे में जानेंगे। चलाइये विस्तार में बात करते है.

  • मिल्क और अन्य डेयरी उत्पाद करीब 8 हजार वर्षों से मानव आहार का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं।
  • इसकी वजह कुछ और नहीं इसमें मौजूद पोषक तत्व और उनसे शरीर को होने वाले फायदे हैं।
  • इसमें कैल्शियम, प्रोटीन, पोटैशियम और फास्फोरस जैसे जरूरी न्यट्रिएंट्स होते हैं।
  • बोन मास इंडेक्स को बढ़ाने, प्रोटीन मालन्यूट्रीशन व हड्डी स्वास्थ्य समेत दूध के फायदे अनेक हैं.
  • जिनके बारे में हम लेख में आगे विस्तार से बताएंगे ।
  • दूध में क्या-क्या होता है और सेहत के लिए यह कितना अच्छा है.

दूध पीने के फायदे – Benefits of Drinking Milk 

  • मिल्क स्वास्थ्य को अनेक लाभ दे सकता है।
  • क्या हैं दूध के लाभ इन्हें विस्तार से हम नीचे बता रहे हैं।
  • बस ध्यान दें कि दूध के गुण बीमारी को ठीक करने में नहीं,
  • बल्कि स्वस्थ रहने और बीमारियों से बचाव में मदद कर सकते हैं।
  • चलिए, जानते हैं कि दूध पीने से क्या फायदा होता है।

स्ट्रांग बोनस के लिए

  • दूध पीने के फायदे में हड्डी और मजपेशियों को मजबूती देना शामिल है।
  • दूध और अन्य डेयरी उत्पाद कैल्शियम व मैग्नीशियम के महत्वपूर्ण स्रोत होते हैं।
  • यह दोनों पोषक तत्व हड्डियों के विकास के लिए जरूरी माने गए हैं।
  • बच्चों व युवाओं के साथ ही व्यस्कों के हड्डी स्वास्थ्य के लिए भी दूध अच्छा विकल्प है।
  • दूध हड्डियों को मजबूत बनाकर बढ़ती उम्र में ऑस्टियोपोरोसिस – हड्डी का एक प्रकार रोग और फ्रैक्चर से बचाव में मदद कर सकता है।
  • जिसे मांसपेशियों के लिए फायदेमंद माना जाता है।
  • एक अध्ययन में कहा गया है कि गाय का दूध प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम और अन्य पोषक तत्वों का एक स्रोत है.
  • जिस वजह से यह सीरम अमीनो एसिड कनसन्ट्रेशन में वृद्धि करता है।
  • इससे मांसपेशियां को हुई क्षति की मरम्मत यानी रिपयेर प्रक्रिया में मदद मिलती है।
  • गाय के दूध के सेवन के सकारात्मक प्रभाव मांसपेशियों के फंक्शन को बेहतर करने और रिपयेर करने में भी पाए गए हैं।

डेंटल हेल्थ के लिए दूध 

  • दूध के गुण में दांतों की देखभाल करना भी शामिल है।
  • इसमें कैल्शियम व फास्फोरस जैसे पोषक तत्व होते हैं.
  • जो दांतों को कैवेटी (Caries) से बचाकर इन्हें स्वस्थ रख सकते हैं।
  • अगर आप दांत मजबूत रखना चाहते हैं.
  • तो रोजाना दूध पिएं। दूध आपको दांतों की कई तरह की समस्याओं से बचाता है ।

वेट लॉस के लिए दूध

  • मिल्क बढ़ते वजन को कम करने में मददगार साबित हो सकता है।
  • एक रिसर्च के मुताबिक, डेयरी का सेवन करने वाले 38% बच्चों का वजन इसका सेवन कम करने वालों के मुकाबले नियंत्रित था।
  • दरअसल, दूध और डेयरी उत्पाद प्रोटीन के अच्छे स्रोत हैं
  • और प्रोटीन वजन घटाने व इसे नियंत्रित करने में सहायक होता है।
  • इसकी मदद से भोजन के बाद भी बार-बार होने वाली खाने की इच्छा को कम करके एनर्जी की खपत को रोकता है.
  • जिससे शरीर में फेट कम हो सकता है।
  • इसके अलावा दूध व डेयरी प्रोडक्ट में कॉन्जुगेटेड लिनोलेइक एसिड होता है.
  • जिसमें वजन व चर्बी कम करने वाला एंटी-ओबेसिटी गुण होता है।

हार्ट हेल्थ

  • रोजाना मिल्क पीने के फायदे में हृदय स्वास्थ्य भी शामिल है।
  • इसके नियमित सेवन से हृदय संबंधी बीमारियों से बचाव में मदद मिल सकती है।
  • एक स्टडी के मुताबिक, रोजाना 200 ml दूध पीने वाले लोगोंं में स्ट्रोक का 7 प्रतिशत जोखिम कम होता है।
  • एक रिसर्च की मानें, तो दूध पीने से इस्केमिक हृदय रोग और इस्केमिक स्ट्रोक (ब्लड क्लोट होने की वजह से आने वाला स्ट्रोक) के जोखिम को कम किया जा सकता है।
  • इसमें मौजूद सैचुरेटेड फैटी एसिड के उच्च प्लाज्मा स्तर भी हृदय रोग के जोखिम को कम करने में मदद करते हैं.
  • जो डेयरी उत्पादों में मौजूद रहते हैं।

पेट के लिए दूध

  • मिल्क के फायदे में पेट का स्वास्थ्य भी शामिल है।
  • मिल्क अपच व एसिडिटी के साथ-साथ अन्य कई तरह की पेट संबंधी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद कर सकता है।
  • दूध में एन्टासिड प्रभाव होता है.
  • जो पेट संबंधी समस्याओं जैसे अपच और एसिडिटी से राहत दिलाने में मदद कर सकता है।
  • इसके लिए ठंडे दूध का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
  • ठंडा दूध पेट के एसिड को न्यूट्रलाइज करता है.
  • जिससे एसिडिटी से राहत मिल सकती है।

अच्छी नींद के लिए दूध

  • मिल्क के लाभ में रात को अच्छी नींद को बढ़ावा देना भी शामिल है।
  • कई अध्ययनों में यह बात साबित हुई है कि रात को सोने से पहले दूध पीने से नींद अच्छी आती है।
  • मिल्क में एमिनो एसिड ट्राइटोफन और मेलाटोनिन होता है.
  • जो नींद लाने में मदद कर सकता है।
  • रात में नींद न आने, बेचैनी या नींद बीच में टूट जाने की समस्या है.
  • तो रोजाना रात को सोने से पहले नॉर्मल या गर्म दूध का सेवन किया जा सकता है।

ब्लड प्रेशर

  • मिल्क पीने के फायदे में रक्तचाप को नियंत्रित करना भी शामिल है।
  • जी हां, लो-फैट मिल्क का सेवन करने से हाइपरटेंशन यानी उच्च रक्तचाप को नियंत्रण में रखा जा सकता है।
  • इसी संबंध में हुए एक रिसर्च में कहा गया है कि कम वसा वाले डेयरी उत्पादों का सेवन बढ़ती उम्र में उच्च रक्तचाप की रोकथाम में अहम भूमिका निभा सकता है।
  • रिसर्च के मुताबिक, डेयरी प्रोडक्ट प्रोटीन और बायोएक्टिव पेप्टाइड्स से समृद्ध है.
  • जो एंजियोटेंसिन-आई-कन्वर्टिंग एंजाइम को बाधित करके एंडोथेलियम फंक्शन को मॉड्यूलेट करके या शरीर के वजन को प्रभावित करके रक्तचाप पर लाभकारी प्रभाव डाल सकते हैं।
  • इसी तरह डेयरी पदार्थ में मौजूद कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटैशियम जैसे मिनरल भी ब्लड प्रेशर रेगुलेशन और उच्च रक्तचाप के जोखिम को कम करने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

स्ट्रेस व डिप्रेशन

  • मिल्क के फायदे में स्ट्रेस व डिप्रेशन से बचाव भी शामिल है।
  • रिसर्च में भी यह बात सामने आई है कि न्यूट्रिशन की कमी की वजह से होने वाली दिमाग संबंधी परेशानी में दूध मददगार साबित हो सकता है।
  • दरअसल, मिल्क में उच्च गुणवत्ता वाला प्रोटीन (अमीनो एसिड) होता है। मस्तिष्क में कई न्यूरोट्रांसमीटर अमीनो एसिड से ही बने होते हैं.
  • जो मस्तिष्क के कामकाज और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं।
  • इसकी कमी होने पर गुस्सा आना, मूड खराब होना, स्ट्रेस व डिप्रेशन हो सकता है।
  • इसी वजह से दूध में मौजूद प्रोटीन को स्ट्रेस व डिप्रेशन से राहत पाने के लिए अच्छा माना जाता है।
  • एक अन्य शोध में भी कहा गया है कि रात को मिल्क पीने से चिंता संबंधी विकारों को कम किया जा सकता है ।

साफ और दमकती त्वचा

  • साफ और चमकदार त्वचा की चाहत रखने वालों को भी मिल्क  का सेवन करना शुरू कर देना चाहिए।
  • त्वचा के लिए मिल्क को पीने के साथ ही चेहरे पर लगाया भी जा सकता है।
  • रोज मिल्क पीने के फायदे में त्वचा में चमक, स्किन का जवां दिखना, सन टैन से बचाव व चेहरे के दाग-धब्बे का कम होना शामिल है।
  • साथ ही स्किन को हाइड्रेट करने और ब्लैकहेड्स व व्हाइटहेड्स को साफ करने में भी दूध के पाउडर को लाभदायक माना गया है।
 इसे भी पढ़ें : 

रस्सी कूदने के फायदे और नुकसान – Benefits and Effects

बालों को मजबूत बनाने के लिए मिल्क पीने के फायदे

  • रोज मिल्क पीने के फायदे में बालों का स्वास्थ्य भी शामिल है।
  • मिल्क में कैल्शियम और प्रोटीन की अच्छी मात्रा होती है।
  • दोनों पोषक तत्व बालों के विकास के लिए महत्वपूर्ण बिल्डिंग ब्लॉक की तरह काम कर सकते हैं।
  • खासकर, प्रोटीन बालों को झड़ने से रोकता है और ग्रोथ में मदद करता है।
  • वहीं, कैल्शियम भी बालों को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
  • इसके अलावा, मिल्क में मौजूद नियासिन, बायोटिन, पैंटोथैनिक एसिड भी बालों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं।
  • हालांकि, यह अध्ययन रजोनिवृत्ति महिलाओं पर हुआ था।
  • इसलिए, अन्य लोगों के बालों  पर दूध का प्रभाव कैसा होगा, इसके लिए अलग से शोध किए जाने की जरूरत है।

दूध के पौष्टिक तत्व – Milk Nutritional Value 

दूध में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिस वजह से यह इतना पौष्टिक और गुणकारी है। नीचे हम आपको बता रहे हैं कि दूध में कौन-कौन से तत्व पाए जाते हैं।

NutrientsQuantity
Water88.13 g
Energy61 kcal
Protein3.15 g
Carbohydrate4.8 g
Protein0.72 g
Total fat (lipid)3.25 g
Sugar5.05 g
Calcium113 mg
Iron0.03 mg
Magnesium10 mg
Phosphorus84 mg
Potassium132 mg
Sodium43 mg
Zinc0.37 mg
Copper0.025 mg
Selenium3.7 µg
Vitamins :
Thiamine0.046 mg
Riboflavin0.169 mg
Niacin0.089 mg
Pantothenic acid0.043 mg
Vitamin B60.036 mg
Follett5 µg
Choline14.3 mg
Vitamin B – 120.45 µg
Vitamin – A46 µg
Ratinol45 µg
Carotene, beta7 µg
Vitamin – E0.07 mg
vitamin – D1.3 µg
Vitamin – K0.3 µg
Fatty acids, total saturated1.865 g
Fatty acid, total monounsaturated0.812 g
Fatty acid, total polyunsaturated0.195 g

दूध का उपयोग – How to Use Milk 

मिल्क के उपयोग को लेकर कई लोगों के मन में सवाल रहते हैं। दूध पीने का सही समय क्या है या खाली पेट दूध पीना सही है या नहीं। नीचे हम इन्हीं सवालों के जवाब देंगे।

  1. मिल्क को ठंडा पी सकते हैं।
  2. दूध को गर्म करके पी सकते हैं।
  3. मिल्क के विभिन्न तरह के फ्रूट्स डालकर शेक बनाकर पी सकते हैं।
  4. मिल्क बर्फी बनाकर खा सकते हैं।
  5. दूध का उपयोग खीर बनाने के लिए किया जा सकता है।
  6. मिल्क को कॉर्नफ्लेक्स व चोकोज में डालकर पी व खा सकते हैं।
  7. दूध में हॉर्लिक्स व बॉर्नविटा डालकर पी सकती हैं।

दूध के नुकसान – Side Effects of Milk 

भले ही मिल्क काफी फायदेमंद होता है, लेकिन कभी-कभी सुबह या रात को मिल्क पीने के नुकसान भी हो सकते हैं। नीचे हम ज्यादा दूध पीने के नुकसान के बारे में बता रहे हैं।

  • जैसा कि हमने बताया मिल्क में लैक्टोज होता है, जो कभी-कभी पाचन को खराब कर सकता है।
  • इस कारण ज्यादा मिल्क पीने से किसी-किसी को दस्त, ब्लोटिंग या गैस की समस्या हो सकती है ।
  • कुछ लोगों को दूध से एलर्जी भी हो जाती है।
  • इसका कारण भी लैक्टोज होता है। ऐसे में यह इम्यून सिस्टम को प्रभावित कर सकता है।
  • ज्यादा मिल्क पीने से क्या होता है, अगर आप भी यह सोचते हैं.
  • तो जान लें कि इससे हिप यानी कूल्हे के फ्रैक्चर का खतरा बढ़ सकता है।
  • इसके पीछे भी लैक्टाेज को कारण माना गया है।
  • एक दिन में तीन गिलास से ज्यादा मिल्क पीना जानलेवा भी साबित हो सकता है।

इस लेख में हमने दूध के फायदे और नुकसान दोनों ही बताएं। दूध पीने के लाभ शरीर को तभी होते हैं, जब इसे संयमित मात्रा में रोजाना पिया जाए। बेशक, दूध के गुण आपको तंदुरुस्त रख सकते हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है कि कहीं दूध पीने से आपको किसी तरह की समस्या न हो। उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। स्वास्थ्य से जुड़ी ऐसी ही अन्य रोचक जानकारियों के लिए पढ़ते रहें Google Today Thankyou………

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here