बालों के लिए टी ट्री ऑइल के फायदे और घरेलू उपाय , बालों का टूटना, झड़ना, रूखा या पतला होना किसी भी महिला के लिए बुरे सपने से कम नहीं है। इनसे बचाव के लिए महिलाएं तरह-तरह के शैम्पू और अन्य प्रोडक्ट का सहारा लेती हैं, जो कुछ वक्त तक असर तो दिखाते हैं, लेकिन आगे चलकर उनके नुकसान भी दिखने लगते हैं। ऐसे में क्यों न दादी-नानी के घरेलू नुस्खों को आजमाया जाए। आपने यह तो सुना ही होगा कि ‘ओल्ड इज गोल्ड’, तो इसी को ध्यान में रखते हुए हम बालों के लिए टी ट्री ऑयल  के चमत्कारी लाभ बताने जा रहे हैं। GoogleToday.in के इस लेख से जानिए बालों के लिए टी ट्री ऑयल के फायदे। साथ ही हम बताएंगे कि टी ट्री ऑयल बालों के लिए किस प्रकार काम करता है।

इससे पहले कि आप बालों के लिए टी ट्री ऑयल के फायदे जानें, आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि टी ट्री ऑयल क्या है? इसलिए, नीचे हम आपको इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Points To Remember hide
1 टी ट्री ऑयल क्या है

टी ट्री ऑयल क्या है

  1. टी ट्री ऑयल एक एसेंशियल ऑयल है, जो टी ट्री के पत्तों से निकाला जाता है।
  2. यह खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है।
  3. इसमें एंटीमाइक्रोबियल और कई अन्य गुण मौजूद हैं.
  4. जो स्कैल्प और त्वचा की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं।
  5. अक्सर इसका इस्तेमाल शैंपू और कंडीशनर जैसे कॉस्मेटिक उत्पादों में किया जाता है.
  6. ताकि रूसी और मुंहासों जैसी परेशानियों से राहत मिल सके।
  7. लेख के अगले भाग में जानिए कि टी ट्री तेल बालों के लिए किस प्रकार फायदेमंद है।

क्या टी ट्री तेल बालों के लिए फायदेमंद है

अगर आप पहली बार टी ट्री ऑयल के बारे में पढ़ रहे हैं और आपके मन में यह सवाल उठ रहा हो कि टी ट्री ऑयल बालों के लिए फायदेमंद है या नहीं? आपकी इस दुविधा का जवाब हम आपको इस लेख में जरूर देंगे। टी ट्री ऑयल बालों के लिए लाभकारी है, क्योंकि इसमें कई तरह के पोषक तत्व और एंटीमाइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं, जो स्कैल्प और डैंड्रफ जैसी समस्याओं को दूर कर बालों को स्वस्थ बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं।

1. बालों को बढ़ाने के लिए टी ट्री ऑयल

  • टी ट्री ऑयल बालों को बढ़ाने के लिए भी मददगार साबित हो सकता है।
  • यह रक्त के संचार में सुधार करता है।
  • इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल व एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण बालों को साफ रखने और उन्हें स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं।
  • जब स्कैल्प साफ रहेगा, तो जाहिर सी बात है कि बाल स्वस्थ, लंबे, घने और मजबूत होंगे और बालों को बढ़ने में भी मदद मिलेगी।
  • हालांकि, बालों को बढ़ाने के लिए टी ट्री ऑयल कितना मददगार है, इस पर अभी और शोध की आवश्यकता है।

2. डैंड्रफ के लिए टी ट्री ऑयल

  • डैंड्रफ की समस्या आम है, लेकिन अगर इस पर ध्यान न दिया जाए, तो यह परेशानी का कारण भी बन सकता है और आपके बालों को खराब कर सकता है।
  • ऐसे में टी ट्री ऑयल के उपयोग से डैंड्रफ की समस्या से काफी हद तक राहत मिल सकती है।
  • डैंड्रफ पिट्रोस्पोरम ओवल यीस्ट (Yeast Pityrosporum Ovale) के कारण होता है और टी ट्री ऑयल एंटीफंगल की तरह काम करता है, जो डैंड्रफ में लाभकारी साबित हो सकता है।

3. स्कैल्प को आराम देने के लिए टी ट्री ऑयल

  • कई बार स्कैल्प में लगातार खुजली, जलन और अन्य परेशानियां होने लगती है।
  • ऐसे में टी ट्री ऑयल में मौजूद एंटीफंगल, एंटीसेप्टिक, एंटी बैक्टीरियल व एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्कैल्प की समस्याओं से आराम दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं।
  • लेख के इस हिस्से में हम आपको बालों के लिए टी ट्री ऑयल के उपयोग के बारे में जानकारी देंगे।

बालों को बढ़ाने के लिए टी ट्री ऑयल के उपयोग – How to Use Tea Tree Oil for Hair Growth in Hindi

बालों को लंबा करने के लिए टी ट्री ऑयल में कैरियर ऑयल मिलाने की जरूरत होती है। इसलिए, नीचे हम बालों को बढ़ाने के लिए टी ट्री ऑयल कैसे उपयोग करें उसके बारे में बता रहे हैं।

1. बालों को बढ़ाने के लिए ऑलिव ऑयल के साथ टी ट्री ऑयल

 सामग्री : 

  • दो से तीन बूंदें ऑलिव ऑयल
  • आठ से दस बूंदें टी ट्री ऑयल
  • एक कटोरी
  • तौलिया
 कैसे लगाएं? 
  • एक कटोरी में टी ट्री ऑयल और ऑलिव ऑयल को मिलाएं।
  • अब मिश्रण को गुनगुना होने तक गर्म करें।
  • जब तेल गुनगुना हो जाए, तो इसे अपने स्कैल्प और बालों में लगाकर हल्के हाथों से 10 मिनट तक मालिश करें।
  • फिर बालों को थोड़ी देर के लिए गुनगुने पानी में भीगे तौलिए से बांध लें।
  • थोड़ी देर बाद बालों को शैंपू और कंडीशन कर लें।
  • आप इसे हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकते हैं।
 कैसे फायदेमंद है? 
  • ऑलिव ऑयल में ओलियोरोपिन (Oleuropein) नामक तत्व मौजूद होता है, जो बालों को बढ़ने में मदद कर सकता है।
  • ऑलिव ऑयल और टी ट्री ऑयल का मिश्रण न सिर्फ स्कैल्प को हाइड्रेट कर सकता है.
  • बल्कि बालों को बढ़ाने में भी असरदार साबित हो सकता है।

2. बालों को बढ़ाने के लिए टी ट्री ऑयल के साथ जोजोबा ऑयल

 सामग्री : 
  • टी ट्री ऑयल की 10 बूंदें
  • जोजोबा ऑयल की कुछ बूंदें
 कैसे लगाएं? 
  • दोनों तेलों को मिला लें।
  • इस मिश्रण को दो घंटे के लिए बालों में लगा लें।
  • शैंपू कर लें।
 कैसे फायदेमंद है? 
  • जहां टी ट्री ऑयल अपने एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुणों से स्कैल्प की समस्याओं से राहत दिलाता है।
  • वहीं, जोजोबा ऑयल बालों के लिए प्राकृतिक मॉइस्चराइजर और कंडीशनर के रूप में काम कर सकता है।
  • इसके नियमित उपयोग से दो मुंहे, रूखे और बेजान बालों की समस्या से राहत मिल सकती है।
  • इन दोनों के मिश्रण से न सिर्फ स्कैल्प, बल्कि बाल भी स्वस्थ रहेंगे।

3. बालों को बढ़ाने के लिए टी ट्री ऑयल के साथ अरंडी तेल

 सामग्री : 
  • छोटा आधा कप अरंडी का तेल (Castor oil)
  • टी ट्री ऑयल की दो से चार बूंदें
 कैसे लगाएं? 
  • दोनों तेलों को मिला लें और गुनगुना कर लें।
  • अब इस मिश्रण को बालों की जड़ों से सिरे तक लगा लें।
  • उसके बाद शॉवर कैप या तौलिये से बालों को बांध लें।
  • इसे आधे घंटे के लिए लगा रहने दें फिर बालों को शैम्पू और कंडीशनर से धो लें।
 कैसे फायदेमंद है? 
  • अरंडी का तेल फॉलिकल (Follicles) में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में मदद कर सकता है।
  • इससे बालों को तेजी से बढ़ने में मदद मिल सकती है।
  • साथ ही इसमें ओमेगा-6 फैटी एसिड मौजूद होता है, जो बालों को स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है ।
  • जब आप अरंडी तेल और टी ट्री ऑयल के मिश्रण का उपयोग करेंगे, तो बाल और मजबूत बनेंगे।

4. बालों को बढ़ाने के लिए टी ट्री ऑयल के साथ नारियल तेल

 सामग्री : 
  • टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें
  • एक से दो चम्मच नारियल तेल
 कैसे लगाएं? 
  • दोनों तेलों को मिलाकर अपने बालों की मालिश करें।
  • फिर कुछ देर बाद शैम्पू और कंडीशनर कर लें।
 कैसे फायदेमंद है? 
  • नारियल तेल बालों के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले तेलों में से एक है।
  • इसमें फैटी एसिड मौजूद होता है और नारियल तेल आपके हेयर क्यूटिकल में गहराई तक जाकर उसे पोषण प्रदान करता है।
  • यह आपके बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाने में मदद कर सकता है।
  • नारियल तेल और टी ट्री ऑयल का मिश्रण बालों को पोषण और नमी प्रदान कर उसे बढ़ने में मदद कर सकता है।

5. बालों को बढ़ाने के लिए टी ट्री ऑयल के साथ बादाम तेल

 सामग्री : 
  • आधा कप बादाम तेल
  • टी ट्री ऑयल की एक से दो बूंदें
 कैसे लगाएं? 
  • दोनों तेलों को मिक्स करके गुनगुना कर लें।
  • फिर इससे थोड़ी देर बालों की मालिश करें।
  • थोड़ी देर बाद बालों को शैम्पू और कंडीशनर से धो लें।
 कैसे फायदेमंद है? 
  • बादाम तेल में मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों में जाकर पोषण प्रदान करते हैं।
  • लोगों के अनुभव के अनुसार, बादाम तेल बालों में एक चमक ले आता है।
  • अब बादाम तेल के साथ टी ट्री ऑयल मिला दिया जाए, तो न सिर्फ बाल पोषित होंगे, बल्कि स्कैल्प से जुड़ी समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है।
  • इससे बालों को बढ़ने में मदद मिल सकती है।

6. बालों को बढ़ाने के लिए टी ट्री ऑयल के साथ लैवेंडर ऑयल

 सामग्री : 
  • लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें
  • टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें
 कैसे लगाएं? 
  • दोनों को मिलाकर मिश्रण बना लें।
  • अब इस मिश्रण से बालों की मालिश करें।
  • फिर बालों को धो लें।
 कैसे फायदेमंद है? 
  • लैवेंडर का तेल बालों को बढ़ाने में मदद कर सकता है।
  • इसमें टी ट्री ऑयल मिलाकर बालों को लगाने से बाल स्वस्थ हो सकते हैं।

7. बालों को बढ़ाने के लिए टी ट्री ऑयल के साथ रोजमेरी ऑयल

 सामग्री : 
  • आधा कप रोजमेरी ऑयल
  • टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें
 कैसे लगाएं? 
  • टी ट्री ऑयल और रोजमेरी ऑयल को मिला लें।
  • उसके बाद इस मिश्रण से बालों की कुछ देर मालिश करें।
  • फिर शैंपू और कंडीशनर कर लें।
 कैसे फायदेमंद है? 
  • शोध के अनुसार, रोजमेरी ऑयल गंजेपन की समस्या के उपचार के लिए लाभकारी साबित हो सकता है।
  • यह बालों को बढ़ने में मदद कर सकता है।
  • वहीं, टी ट्री ऑयल डैंड्रफ व कई अन्य समस्याओं से राहत दिलाने में मदद कर सकता है।

लेख के आगे के भाग में जानिए कि कितनी देर तक टी ट्री ऑयल को बालों में लगा के रख सकते हैं।

टी ट्री तेल को बालों पर कितनी देर तक लगाकर रखें?

  • टी ट्री तेल को अगर कम मात्रा में और अन्य तेलों के साथ लगाया जाए,
  • तो आप उसे दो घंटे के लिए लगा के सो सकते हैं।
  • ऐसा करने से आपके बालों को अंदरूनी पोषण मिलेगा।
  • आगे जानिए कि टी ट्री ऑयल को उपयोग करते समय कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है।
 बचाव – Caution 
  • टी ट्री ऑयल को हमेशा कैरियर ऑयल के साथ मिलाकर उपयोग करें।
  • गुनगुने तेल को उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट करके देख लें कि कहीं वो जरूरत से ज्यादा गर्म तो नहीं है।
  • एलर्जी के लिए भी पैच टेस्ट कर लें कि कहीं आपको एलर्जी तो नहीं है।

आगे जानिए बालों के लिए टी ट्री ऑयल के कुछ हेयर मास्क।

टी ट्री ऑयल के हेयर मास्क – Tea Tree Oil Hair Masks In Hindi

1. बालों के लिए एलोवेरा-टी ट्री ऑयल हेयर मास्क

 सामग्री : 
  • टी ट्री ऑयल की 4-5 बूंदें
  • 1/2 कप पानी
  • 1/2 कप एलोवेरा जेल
 कैसे उपयोग करें? 
  • एक कटोरी में सभी सामग्रियों को मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें।
  • अब इसे अपने बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक लगाएं और 30-45 मिनट तक लगा रहने दें।
  • फिर शैम्पू से धो लें।
 कैसे फायदेमंद है? 
  • एलोवेरा बालों को धूप की हानिकारक किरणों के नुकसान से बचाने में मददगार साबित हो सकता है।
  • यह मास्क हर तरह के बालों के लिए लाभकारी हो सकता है।

2. बालों के लिए सेब का सिरका और टी ट्री ऑयल

 सामग्री : 
  • 2 से 3 चम्मच सेब का सिरका
  • टी ट्री ऑयल की 5 बूंदें
  • 2 कप पानी।
 कैसे उपयोग करें? 
  • एक जग में सभी सामग्रियों को मिलाएं।
  • अपने बालों को हमेशा की तरह धोएं और कंडीशन करें।
  • अब इस मिश्रण से बालों को धो लें।
  • फिर अपने बालों को हवा में सूखने दें।

3. शैम्पू में टी ट्री ऑयल

  • शैम्पू में टी ट्री ऑयल का उपयोग सबसे आसान तरीकों में से एक है।
  • टी ट्री ऑयल की 10 बूंदों को 250 एमएल शैंपू में मिला सकते हैं।
  • आप इस शैंपू का इस्तेमाल हफ्ते में एक से दो बार कर सकते हैं।
 नोट : 

अगर ऊपर बताए गए किसी भी सामग्री से आपको एलर्जी होती है, तो उसके उपयोग से पहले आप डॉक्टर या विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अब जब आप बालों के लिए टी ट्री ऑयल के फायदे आप जान चुके हैं, तो एक बार इस चमत्कारी तेल का उपयोग जरूर करके देखें। अगर आपको टी ट्री ऑयल बालों के लिए उपयोग करना है, तो ऊपर बताए गए निर्देशों के अनुसार इसका प्रयोग कर सकते हैं। बालों के लिए टी ट्री ऑयल के उपयोग पर लिखा यह लेख आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

 Read more :  

Weight Loss By Hot Water 

Weight Loss By Coconut Oil 

Yoga For Hair Fall 

what is the Best Way To Stay Fit 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here